पूर्णिया. पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार शराब के विरुद्ध विशेष छापेमारी के दौरान सोमवार को दो थाना क्षेत्र से कुल 45.775 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया. इनमें मधुबनी थाना की पुलिस द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर 15 लीटर देशी शराब को जब्त करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई की जा रही है. वहीं केहाट थाना की पुलिस द्वारा कुल 30.775 लीटर देशी शराब जब्त किया गया. इस मामले में फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है