23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पूर्णिया महिला महाविद्यालय में यूजी की आंतरिक परीक्षा में अंग्रेजी में 45 छात्रा फेल

पूर्णिया महिला महाविद्यालय

पूर्णिया. पूर्णिया महिला महाविद्यालय के अंग्रेजी विभाग में यूजी सेमेस्टर 3 सत्र 2023-27 की एमडीसी की आंतरिक परीक्षा में करीब 45 छात्राएं फेल हो गयी हैं. इस परीक्षा में करीब 780 छात्राओं ने भाग लिया था. जो छात्राएं फेल हुई हैं, उन्हें बमुश्किल 2 से 3 अंक आये हैं. इन फेल छात्राओं में ज्यादातर की कक्षा में उपस्थिति नगण्य थी. इस संबंध में पूर्णिया महिला महाविद्यालय के अंग्रेजी विभाग की विभागाध्यक्ष डा. उषा रानी ने बताया कि कड़ी निगरानी में आंतरिक परीक्षा आयोजित की गयी. इसके बाद समुचित रूप से कॉपियों का मूल्यांकन किया गया. एमडीसी में करीब 780 छात्राएं थीं जिनमें करीब 40-45 छात्राएं फेल हुई हैं. लिखित में इन छात्राओं को इतने कम अंक आये हैं कि असाइनमेंट में फुल मार्क्स देकर भी इन्हें पास नहीं किया जा सकता है. इन छात्राओं ने कॉलेज में नियमित रूप से कक्षाएं अटेंड नहीं की. जिन छात्राओं ने कॉलेज आकर क्लास अटेंड किया, उन्होंने काफी बेहतर प्रदर्शन किया है. इधर, मामले को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने विवि प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया है और शोषित समाज की छात्राओं को जानबूझकर फेल किये जाने का आरोप लगाया है. नगर मंत्री रितेश कुमार, जिला संयोजक चंदन कुमार, नगर सहमंत्री अरविंद, अमन कुमार चौधरी, जिला सहसंयोजक राजा कुमार ने इस मामले में विवि से निष्पक्ष जांच की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel