24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चक हाट में शिव मंदिर में 48 घंटे का शिवधुन अखंड संकीर्तन संपन्न

जलालगढ़

जलालगढ़. प्रखंड के ऐतिहासिक चक हाट स्थित निर्माणाधीन शिव मंदिर में 48 घंटेके शिवधुन अखंड संकीर्तन का समापन भक्तिमय माहौल में हो गया. 22 जुलाई से आरंभ हुई अखंड संकीर्तन का समापन गुरुवार शाम को हुआ. बताया गया कि प्रत्येक वर्ष सावन मास में पांच दशकों से चक हाट के इस स्थान पर शिवधुन अखंड संकीर्तन का आयोजन किया जाता है. इस वर्ष भी इसका आयोजन स्थानीय युवकों व समाजसेवी के सहयोग से भक्तिमय माहौल में किया गया. इसमें स्थानीय कीर्तन मंडली सहित 5 कीर्तन मंडली लगातार 48 घंटे तक हरे भोला हरे शिव की संकीर्तन करते नजर आयी. निर्माणाधीन मंदिर क्षेत्र के गर्भगृह में महादेव, माता पार्वती, गणेश भगवान, कार्तिकेय महाराज के साथ हनुमान जी भव्य प्रतिमा स्थापित की. जिसका विधिवत पूजन कर शिवधुन संकीर्तन करते हुए गुरुवार शाम को आस्था के साथ निकट के पोखर में विसर्जन किया गया. इसे सफल बनाने में स्थानीय संजीत साहनी, दिलीप सिंह, सुभाष महतो, विश्व साहनी ,धीरेन शर्मा, संतोष, ललित, गुड्डू, रंजीत, कारू, दिनेश, मनोज, कपिलदेव, नरेश, कार्तिक, मंतोष, अरविंद आदि की भूमिका सराहनीय रही. आयोजकों ने बताया कि अखंड संकीर्तन में स्थानीय समाज चक, रतवेली, भटगामा, कठैली, पोखरिया समाज के कीर्तन मंडलियों का सहयोग सराहनीय रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel