24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar: बिहार के पूर्णिया, भागलपुर, अररिया और कटिहार रूट पर चलेंगी 50 इलेक्ट्रिक बसें, सिलीगुड़ी तक सफर होगा आसान

Bihar Electric Bus: बिहार के पूर्णिया जिले से भागलपुर, कटिहार, अररिया और सिलीगुड़ी रूट पर बहुत जल्द 50 नई इलेक्ट्रिक बसें चलेंगी. इस रूट पर इलेक्ट्रिक बस चलने से लोगों को सफर करने में सहूलियत होगी.

Bihar Electric Bus: बिहार के पूर्णिया से भागलपुर, कटिहार, अररिया और सिलीगुड़ी (पश्चिम बंगाल) रूट पर 50 इलेक्ट्रिक बसें चलेंगी. पूर्णिया परिवहन निगम को अगले कुछ महीनों में 50 इलेक्ट्रिक बसें मिलेंगी. इन बसों को लिए चार्जिंग प्वाइंट डिपो में बनाया जाएगा. विभाग अन्य जगहों पर भी चार्जिंग प्वाइंट बनाने के लिए स्थान चिह्नित कर रहा है. विभाग ने इलेक्ट्रिक बसों के रूट को लेकर प्लानिंग शुरू कर दी है.

फरवरी में बिहार को दी जाएगी 35 बसें

बिहार राज्य पथ परिवहन निगम पूर्णिया के क्षेत्रीय अधीक्षक अजिताभ आनंद ने बताया कि फरवरी 2025 में परिवहन निगम से तीन दर्जन लग्जरी बस फर्राटे भरने लगेंगी. इन बसों को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है. बिहार के लोगों को बस की सुंदरता और भव्यता काफी पसंद आएगा. बता दें कि नीतीश सरकार के द्वारा फरवरी महीने में 35 बसें दी जाएंगी. इनमें से डीजल से चलने वालीं 25 बड़ी बसें और नगर सेवा के लिए 10 सीएनजी बसें मिलेंगी. अजिताभ आनंद ने बताया कि इसके अलावा 50 इलेक्ट्रिक बसें अगले 6 महीने के अंदर मिलने की संभावना है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

दिसंबर महीने में मिली थी 8 नई बसें

अजिताभ आनंद ने बताया कि नई बस मिलने से पूर्णिया जिले से भागलपुर, कटिहार, अररिया और सिलीगुड़ी जाने वाले यात्रियों को काफी सुविधा होगी. इससे पहले बिहार सरकार ने दिसंबर 2025 में पूर्णिया को 8 नई बसें दी थीं. इनमें से दो बस जोगबनी से सिलीगुड़ी रूट पर सफलता पूर्वक चलाई जा रही है. इसके अलावा दो बस सहरसा और पटना, दो बसे पूर्णिया से विशनपुर और दो बस भागलपुर रूटों पर चल रही है.

इसे भी पढ़ें: पूर्णिया में 16 करोड़ की लागत से बनेगा प्रखंड सह अंचल भवन : विधायक

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel