प्रतिनिधि, अमौर. अमौर नगर पंचायत के सभागार में शनिवार को मासिक बोर्ड की सामान्य बैठक आयोजित की गई. बैठक मुख्य पार्षद दिलआरा बेगम की अध्यक्षता एवं कार्यपालक पदाधिकारी संतोष कुमार की उपस्थिति में की गयी जहां उप चेयरमैन सकीना खातुन सहित विभिन्न वार्डों के वार्ड पार्षद मौजूद थे. बैठक में सर्वप्रथम पूर्व बैठक में पारत प्रस्तावों की समीक्षा की गई, ततपश्चात बैठक की कार्यवाही प्रारंभ की गई . बैठक में मुख्य पार्षद दिलआरा बेगम ने जानकारी देते हुए बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 51 करोड़ 30 लाख का बजट है. बजट में सभी वार्डों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए विकासात्मक कार्यक्रमों को तैयार किया गया है जिसमें सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का प्रयास किया गया है. बजट में लोगों की मूलभूत सुविॆधाओं का विशेष ध्यान रखा गया है बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी संतोष कुमार ने बताया कि वर्ष 2025-26 के प्रस्तावित बजट में 51 करोड़ 30 लाख रुपये अनुमानित आय प्राप्ति का उपबंध किया गया है. इसके अलावे अनुमानित व्यय की राशि 48 करोड़ 21 लाख एवं अनुमानित लाभ की राशि 30 करोड़ 94 लाख रुपये का उपबंध किया गया है. बैठक में विचार विमर्श कर सदस्यों की सहमति से मुख्य पार्षद दिलआरा बेगम ने बजट प्रस्ताव सहित अन्य प्रस्तावों को विधिवत पारित किया. बैठक में वार्ड पार्षद अंसरी, मुश्लिम, अंजुमन, शाहीन प्रवीण, जीनत प्रवीण, जूली बेगम, अंजुमन आरा, जुलेखा, दिलशाद, ऐतुन सहित नगर पंचायत के सभी कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है