श्रीनगर. प्रखंड के खुंट्टी हसेली उच्च विद्यालय के परिसर में हीमोग्लोबिन जांच शिविर आयोजित की गयी. इस शिविर में कक्षा 6 से लेकर दसवीं तक के 68 छात्राओं के हीमोग्लोबिन के स्तर की जांच की गयी. जिसका मुख्य उदेश्य किशोरियों में हीमोग्लोबिन के कमी से होने वाले एनीमिया बीमारी के लक्षण, उसके बचाव, व्यक्तिगत स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के बारे मे जागरूक करना रहा. इस अवसर पर एलआइसी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड से संपोषित जीविका के द्वारा संचालित हृदय परियोजना के परियोजना समन्वयक बीमन चन्द्र जाना ने कहा कि हीमोग्लोबिन जांच शिविर के जरिये किशोरियों में हीमोग्लोबिन की कमी से होने वाले नुकसान, हीमोग्लोबिन कमी के लक्षण, उनके उम्र के साथ होने वाले शारीरिक और मानसिक बदलाव, व्यक्तिगत स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के बारे मे जागरूक किया गया है. साथ ही किचेन गार्डन मॉडल को बढ़ावा देना मकसद है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है