पूर्णिया. मारपीट कर एक 13 वर्षीय बच्चे की एक आंख फोड़ दी गई. इस संबंध में बच्चे के पिता मथोर निवासी मसेबुल द्वारा कसबा थाना में तीन आरोपित के खिलाफ आवेदन देकर कार्रवाई का निवेदन किया गया है. उन्होंने कहा है कि उसका बेटा बेटा मो फुलकान्त उर्फ कैसर अपने खेत से घास काट कर घर लौट रहा था. तभी रास्ते में खेल रहे बच्चों के साथ किसी बात पर विवाद हुआ. इसके बाद गांव के तीन लोगों ने उसके बच्चे को पकड़ लिया और मारपीट करने लगा. सभी मिलकर उसके बेटे को पकड़ लिया और बांये आंख में अपने हाथ में लिए लकड़ी को डाल दिया. उसका बेटा लहूलुहान होकर रोते चिल्लाते घर पहुंचा. तब उसे लेकर लाईन बाजार में स्थित आंख के होस्पीटल लेकर आया,जहां उसके आंख का परीक्षण डाक्टर के द्वारा किया गया. जिसमें डाक्टर ने कहा कि चोट लगने के कारण उसका आंख फुट गया है और वह सदा सदा के लिए एक आंख से अंधा हो गया है. पीड़ित पिता ने आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है