श्रीनगर. समकालीन छापेमारी अभियान के तहत देसी शराब के एक धंधेबाज को गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता हासिल की है. थानाध्यक्ष दीपक कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति के विरुद्ध थाना कांड संख्या 86-2025 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि खुट्टी हसेली पंचायत के देवीनगर गांव निवासी मंटू ऋषि के घर से सात लीटर देसी शराब बरामद हुई. परंतु वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था. पुलिस ने मामला दर्ज करते हए उसकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी अभियान चालू कर दिया था. मंगलवार की रात्रि उसके घर से ही उसे गिरफ्तार कर लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है