24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जीएमसीएच पहुंचा संभावित डेंगू का मरीज

राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल

पूर्णिया. राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल स्थित ट्रॉमा सेंटर के डेंगू वार्ड में एक डेंगू संभावित मरीज को बुधवार की मध्यरात्रि को भर्ती किया गया है. हालांकि उक्त मरीज की स्थिति बेहतर है और जीएमसीएच द्वारा उसके डेंगू संबंधी जांच की प्रक्रिया की जा रही है. मरीज पूर्णिया जिले के शिवाजी कॉलोनी का रहने वाला है जिसकी उम्र लगभग 22 वर्ष की है. पूछे जाने पर उक्त मरीज ने बताया कि वो अपनी पढाई के सिलसिले में अहमदाबाद के नवरंगपुरा में अकेला ही रह रहा था जहां कुछ दिनों से बुखार, बदन दर्द और उल्टी की शिकायत थी. वहां जब चिकित्सक को दिखाया तो जांच के बाद डेंगू की पुष्टि की गयी जिसके बाद वो हवाई जहाज से बागडोगरा और फिर पूर्णिया पहुंचा. इसके बाद परिजनों ने उसे बुधवार की मध्य रात्रि को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. उक्त संबंध में जीएमसीएच के उपाधीक्षक डॉ भरत कुमार ने बताया कि डेंगू की पुष्टि के लिए यहां जांच की व्यवस्था है जबतक यहां की जांच में उक्त मरीज के डेंगू ग्रस्त होने की पुष्टि नहीं हो जाती तबतक उसपर नजर रखी जा रही है. जांच रिपोर्ट आने पर ही कुछ कहा जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel