जलालगढ़. प्रखंड अंतर्गत कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय टाइप थ्री की स्थिति और रखरखाव की जांच के लिए डीएम के निर्देश पर गुरुवार को तीन सदस्यीय जांच टीम विद्यालय पहुंची. टीम ने विद्यालय परिसर, भवन की स्थिति, छात्राओं के लिए उपलब्ध मूलभूत सुविधाएं, शौचालय, पेयजल, भोजन, साफ-सफाई सहित अन्य व्यवस्थाओं का भौतिक सत्यापन किया . जांच टीम में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अविनाश कुमार अमन के साथ कार्यक्रम सहायक शम्स आलम ,लेखा सहायक नुरैन अंसारी शामिल थे. टीम ने विद्यालय परिसर का निरीक्षण कर मौजूद छात्रों व शिक्षकों से भी बातचीत की. विद्यालय में बिजली, शुद्ध पेयजल, छात्राओं की उपस्थिति, भोजन की गुणवत्ता, सुरक्षा व्यवस्था आदि बिंदुओं पर गंभीरता से जांच की . बीईओ अविनाश कुमार अमन ने बताया कि जांच के क्रम में मिली जानकारी व स्थिति की विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर जिलाधिकारी को सौंपी जाएगी. उसके बाद ही आवश्यक कदम या कार्रवाई पर कोई निर्णय लिया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है