– थानाध्यक्ष ने कहा- आवेदन दिया गया है. जांच कर उचित कार्यवाही की जाएगी धमदाहा. धमदाहा मुख्यालय बाजार स्थित दि कोशी सेंट्रल कोऑपरेटिव सोसाइटी क्रेडिट लिमिटेड धमदाहा शाखा में दर्जनों रेकरिंग खाताधारकों ने जमकर हंगामा किया.गुरुवार की दोपहर करीब दर्जनों की संख्या में खाताधारकों ने हंगामा करते हुए आरोप लगाया कि बैंक प्रबंधन खाताधारकों की जमा राशि की निकासी में न सिर्फ आनाकानी कर रहे है बल्कि दुर्व्यवहार कर राशि नही देने की धमकी दे रहे हैं. बीकोठी के बसुदेवपुर निवासी खाताधारक मनीष कुमार भगत ,अर्चना कुमारी ,दीपांशु कुमारी ,रविन्द्र भगत,रूपेश कुमार ,मो मर्तजा,राधा देवी ,मो नौशाद,मीरा देवी,ललिता देवी ,सविता देवी ,अर्जुन मण्डल,हेमंत कुमार ,सुबोध कुमार,कुमारी कल्याणी ने बताया कि जनवरी 2024 से हमलोग इस बैंक के खाताधारक हैं. हमलोग बैंक के कलेक्शन एजेंट सूरज कुमार के माध्यम से इस बैंक में रोजाना रेकरिंग खाता के जरिए राशि जमा की जिसका राशि व पासबुक हमलोगों के पास हैं .इस बाबत धमदाहा थानाध्यक्ष सरोज कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि आवेदन दिया गया है. जांच कर उचित कार्यवाही की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है