धमदाहा. मीरगंज नगर पंचायत के मीरगंज हाट क्षेत्र में वर्षों से चल रहे सड़क अतिक्रमण पर प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई की. नगर पंचायत मीरगंज की कार्यपालक पदाधिकारी दीपा कुमारी एवं मीरगंज थानाध्यक्ष रोशन कुमार सिंह के नेतृत्व में सड़क पर अतिक्रमण कर लगाए गए मांस और मछली की दुकानों को हटाया गया. बता दें कि मीरगंज हाट से मस्जिद टोल रोड जाने वाली मुख्य सड़क पर कई दुकानदारों द्वारा अवैध रूप से सड़क पर दुकानें लगायी जा रही थीं, जिससे प्रतिदिन जाम की स्थिति बनी रहती थी. राहगीरों, खासकर महिलाओं और स्कूली बच्चों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. नगर पंचायत को लगातार मिल रही शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए कार्यपालक पदाधिकारी दीपा कुमारी ने एक दिन पहले सभी दुकानदारों को 24 घंटे के भीतर सड़क से अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया था. साथ ही चेतावनी दी थी कि निर्धारित समय सीमा के भीतर कार्रवाई नहीं होने पर प्रशासन सख्त कदम उठाएगा. शनिवार को अल्टीमेटम समाप्त होने के बाद नगर प्रशासन और पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है