डगरूआ. प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार निक्षय योजना कार्यक्रम में 30 टीबी मरीजों को गोद लेकर फूड पैकेट का वितरण किया गया.बताया गया कि 2025 तक भारत को टीबी मुक्त बनाने के लिए सामुदायिक सहयोग को बढ़ावा देना है.टीबी मुक्त भारत अभियान के इसी कड़ी में स्वास्थ्य केन्द्र डगरूआ में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.बताया गया कि यह योजना प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान का एक हिस्सा है.जो राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत कार्य करती है.इस योजना के तहत कोई भी व्यक्ति,गैर सरकारी संगठन,सहकारी समितियां,जनप्रतिनिधि व अन्य संस्थान द्वारा टीबी ग्रसित मरीजों को गोद लेकर टीबी मुक्त होने तक पोषण युक्त पदार्थ उपलब्ध कराना है. इसके लिए सभी समितियां निक्षय मित्र के रूप में अपना सहयोग प्रदान कर सकती है. पीएचसी डगरूआ के डॉक्टरों ने बताया कि लगातार फूड पैकेट्स देने करने पर टीबी मरीजों को समुचित पोषण मिल पाएगा.इस मौके पर वरिष्ठ चिकित्सक डॉ अवनीश कुमार. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी रजी चंचल,डॉ जाकिर वसीम डॉ गजाला यासमीन डॉ नीरज कुमार, डॉ मोजेबुल डॉ मो आमिर, स्वास्थ्यकर्मी शिवेंद्र कुमार,दिलीप चौधरी,मनीष कुमार सिंह,पूजा कुमारी, साकिब अहमद,जयप्रकाश प्रसाद, प्रियंका कुमारी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है