24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Airport In Bihar: बिहार के इस एयरपोर्ट से जल्द ही विमानें भरेंगी उड़ान ! इन जिले के लोगों को मिलेगा फायदा…

Airport In Bihar: बिहार को एक और एयरपोर्ट की सौगात मिलने वाली है. दरअसल, पूर्णिया के चूनापुर एयरपोर्ट को लेकर आज हाई लेवल मीटिंग होगी, जिसमें बेहद खास निर्णय लिया जा सकता है. यह फैसला सीमांचल क्षेत्र को मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम होगा.

Airport In Bihar: बिहारवासियों को एक और एयरपोर्ट का तोहफा मिलने वाला है. सालों का इंतजार खत्म हो सकता है और पूर्णिया के चूनापुर एयरपोर्ट से हवाई सेवा की शुरूआत को लेकर मुहर लग सकती है. दरअसल, आज चूनापुर एयरपोर्ट को लेकर हाई लेवल मीटिंग होने वाली है, जिसमें विमान सेवाएं शुरू करने को लेकर चर्चा हो सकती है. वहीं, अगर मीटिंग में बात बन जाती है तो यह फैसला सीमांचल क्षेत्र के हवाई संपर्क को मजबूत करने की दिशा में एक खास कदम होगा. हालांकि, इस मीटिंग में होने वाले फैसले पर हर किसी की नजरें टिकी हुई है.

आज अधिकारियों की हाई लेवल मीटिंग

जानकारी के मुताबिक, आज की मीटिंग में बिहार के मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा के साथ-साथ एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारी, केंद्र और राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी, भारतीय वायुसेना के प्रतिनिधि और पूर्णिया के डीएम कुंदन कुमार शामिल होंगे. उम्मीद जताई जा रही है कि, चूनापुर एयरपोर्ट से विमानों के उड़ान को लेकर रणनीतियां तय की जा सकती है. इधर, चूनापुर एयरपोर्ट की बात करें तो, यह वर्तमान में वायुसेना के अधीन है. इसके लिए 52.18 एकड़ जमीन AAI को दी जा चुकी है और 15 एकड़ अतिरिक्त जमीन और फोरलेन सड़क कनेक्टिविटी की मांग है.

इन जिलों के लोगों को बड़ा फायदा

वहीं, निर्माण को लेकर कहा जा रहा है कि, चूनापुर एयरपोर्ट बिहार के साथ-साथ झारखंड, पश्चिम बंगाल और नेपाल के लोगों के लिए लाइफलाइन साबित होगा. वहीं, पूर्णिया जिले के अलावा बिहार के अररिया, किशनगंज, कटिहार और सुपौल जिले के लोगों को बड़ा फायदा मिलेगा. बताया जा रहा है कि बैठक में एयरपोर्ट की तकनीकी स्थिति, सुरक्षा व्यवस्था, नागरिक और सैन्य उपयोग के बीच तालमेल, आवश्यक अधोसंरचना विकास, रनवे की स्थिति, टर्मिनल बिल्डिंग और अन्य आवश्यक सुविधाओं पर चर्चा हो सकती है. इससे क्षेत्रीय व्यापार के साथ पर्यटन को भी गति मिलेगी. देखना होगा कि, क्या कुछ फैसला लिया जाता है.

Also Read: Ramayana Yatra Train: बिहार में इस खास जगह पहुंचेगी रामायण यात्रा ट्रेन, अयोध्या से रामेश्वरम तक के होंगे दर्शन

Preeti Dayal
Preeti Dayal
प्रभात खबर डिजिटल, कंटेट राइटर. 3 साल का पत्रकारिता में अनुभव. डिजिटल पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel