पूर्णिया. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के शिष्टमंडल ने कुलपति प्रो. विवेकानंद सिंह को ज्ञापन सौंपा. मौके पर विभाग संयोजक नीतीश निक्कू ने आरोप लगाया कि सत्र 2025- 29 स्नातक नामांकन के नाम पर कई अंगीभूत और संबद्ध महाविद्यालय में छात्राओं से अवैध वसूली की जा रही है. इसे लेकर हमलोगों ने विवि प्रशासन को साक्ष्य के तौर पर कई वीडियो एवं फोटो उपलब्ध कराया है. उन्होंने बताया कि छात्राओं को नामांकन पर किसी तरह का कोई शुल्क नहीं लेने का प्रावधान है. इसकी अनदेखी कर महाविद्यालयों में छात्राओं से 300 से 500 तक लिया जा रहा है. वहीं छात्रों से भी निर्धारित शुल्क से अधिक शुल्क लिया जा रहा है. जो छात्र अधिक शुल्क देने से इनकार करते हैं उनसे प्रधानाचार्य की शह पर महाविद्यालय के कर्मचारी बदसलूकी पर उतर जाते हैं और उनका नामांकन नहीं लिया जाता है. जिला संयोजक दीपक कुमार ने आरोप लगाया कि आए दिन महाविद्यालय से अवैध वसूली की बात सामने आती है. विवि ने अगर इस पर ठोस निर्णय लेकर उचित कार्रवाई नहीं की तो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उग्र आंदोलन को बाध्य होगी. वही मौके पर नगर मंत्री आर्यन यादव, राकेश कुमार, शुभम कुमार आदि उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है