23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फेल छात्रों में किसी के लिए पुन: मूल्यांकन तो किसी की पुन: आंतरिक परीक्षा

पूर्णिया विवि में पीजी सेमेस्टर वन सत्र 2024-26 का परीक्षाफल के बाद अब टीआर जारी होना बाकी है.

स्नातकोत्तर सेमेस्टर वन दिसंबर 2024 की परीक्षा में 639 छात्र-छात्राएं हुए अनुत्तीर्ण

पूर्णिया. पूर्णिया विवि में पीजी सेमेस्टर वन सत्र 2024-26 का परीक्षाफल के बाद अब टीआर जारी होना बाकी है. मगर इससे पहले ही फेल हुए छात्र-छात्राओं का हिसाब लगाया जाने लगा है. आलम यह है कि एक ही सेमेस्टर परीक्षा में फेल छात्रों में किसी के लिए पुन: मूल्यांकन हो रहा है तो किसी के लिए पुन: आंतरिक परीक्षा ली जा रही है. स्नातकोत्तर सेमेस्टर वन दिसंबर 2024 सत्र 2024-26 की सीआइए परीक्षा में फेल हुए छात्र-छात्राओं के लिए 21-22 अप्रैल को पुन: आंतरिक परीक्षा ली जायेगी. पुन: परीक्षा के अंक पत्रक 24 अप्रैल तक उपलब्ध कराने के लिए विभागाध्यक्षों को कहा गया है. दूसरी ओर, पूर्णिया विवि में पीजी सेमेस्टर वन सत्र 2024-26 की परीक्षा में पोस्ट ग्रेजुएट डिपाटर्मेंट ऑफ फिलोसोफी के सभी छात्र फेल कर गये हैं. अब इन छात्रों की कॉपियों का पुन: मूल्यांकन किया जाएगा. गौरतलब है कि स्नातकोत्तर सेमेस्टर वन दिसंबर 2024 की परीक्षा में करीब 639 छात्र-छात्रा अनुत्तीर्ण हुए हैं.

परीक्षा गाइडलाइन पर सरकारी गजट की हो रही चर्चा

पीजी सेमेस्टर वन सत्र 2024-26 का परीक्षाफल प्रकाशन के बाद पुन: मूल्यांकन और पुन: आंतरिक परीक्षा को लेकर शैक्षणिक परिसरों में खासी चर्चा हो रही है. इस चर्चा के दौरान जुलाई 2023 में प्रकाशित बिहार सरकार के गजट का विशेषकर उल्लेख किया जा रहा है. गजट के अनुसार विवि की परीक्षाओं में वॉक आउट, स्टे आउट तथा अन्य कारणों से अनुपस्थित रहनेवाले परीक्षार्थियों की पुनर्परीक्षा नहीं होगी. 75 प्रतिशत से कम उपस्थिति रखनेवाले छात्र-छात्राओं को परीक्षा में बैठने नहीं दिया जायेगा. इस गजट में कहीं भी पुन: मूल्यांकन की व्यवस्था नहीं गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel