– परमानंद सावित्री महाविद्यालय हरदा में संबद्ध डिग्री कॉलेज प्रधानाचार्य संघ ने की बैठक – वर्ष 2019 से एससीएसटी व महिला कोटि की नामांकन राशि के अविलंब भुगतान की मांग प्रतिनिधि हरदा. परमानंद सावित्री महाविद्यालय हरदा के सभागार में शुक्रवार को संबद्ध डिग्री कॉलेज प्रधानाचार्य संघ की बैठक हुई्. बैठक में मुख्य रूप से संबद्ध डिग्री कॉलेज में नामांकन का मसला छाया रहा. एससीएसटी व महिला कोटि में वर्ष 2019 से नि:शुल्क नामांकन लिया जा रहा है. मगर इस राशि का अबतक समायोजन नहीं किये जाने पर संघ ने घोर अंसतोष प्रकट किया. पिछले छह साल से बकाया नामांकन राशि का अविलंब भुगतान किये जाने की पुरजोर मांग की गयी. संघ ने साइंस, कॉमर्स, आर्ट्स तीनों संकाय मिलाकर 1760 नामांकन सीट में वृद्धि, प्रधानाध्यापक एवं सभी कर्मियों का सम्मानजनक वेतन निर्धारित को लेकर आपसी विचार विमर्श किया. यह भी तय हुआ कि पूर्णिया विश्वविद्यालय को वित्त रहित कॉलेजों के विभिन्न मुद्दों से अवगत कराया जाएगा. संघ के अध्यक्ष डॉ. अशोक कुमार आलोक,सचिव प्रो. अजय कुमार साह, कोषाध्यक्ष डॉ शिव कुमार ने कहा कि अपने हक के लिए पूर्णिया विश्वविद्यालय से संबद्ध समस्त डिग्री कॉलेज के प्रधानाचार्य व कर्मियों को एकजुट होना जरूरी है. संघ संरक्षक प्रो. गिरीश कुमार सिंह,पूर्व अध्यक्ष डॉ रकीब अहमद, पूर्व सचिव डॉ जेपी मल्लिक, पूर्व कोषाध्यक्ष डॉ. श्यामानंद यादव, उपाध्यक्ष प्रो.इन्दु सिन्हा, उप सचिव डॉ अनामतुल्ला ने संघ के बैनर तले सभी को एकजुटता के साथ एक दूसरे को साथ लेकर चलने का आह्वान किया. परमानंद सावित्री महाविद्यालय हरदा के प्रधानाचार्य सह संघ के कोषाध्यक्ष डॉ.शिव कुमार ने समारोह में आए सभी प्रधानाचार्यों और संघ के मुख्य पदाधिकारियों को पुष्पगुच्छ , शाल देकर सम्मानित किया. मंच संचालन डॉ अमित कुमार ने किया. परमानंद सावित्री डिग्री कॉलेज के डॉ अजय कुमार, प्रो मुकेश कुमार, प्रो पप्पू कुमार, मनोज कुमार, चंदन कुमार, सुरेश कुमार मेहता, भवेश कुमार आदि का सहयोग सराहनीय रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है