श्रीनगर. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांव से पहुंचे राजद कार्यकर्ता एवं आम नागरिकों ने शुक्रवार को वक्फ संशोधन के खिलाफ आक्रोश मार्च निकाला. काली पट्टी तथा काला झंडा लेकर पैदल यात्रा कर रहे थे .इस आक्रोश मार्च की अगुवाई कर रहे प्रदेश महासचिव मोहम्मद शाहनवाज आलम ,गुलाम रब्बानी, भाकपा माले के सदस्य मुख्तार आलम सहित आक्रोश मार्च में भाग ले रहे लोगों ने बताया कि आक्रोशपूर्ण पदयात्रा कदगांवा चौक से जगेली चौक तारानगर, श्रीनगर मार्ग सड़क थाना चौक होते हुए प्रखंड मुख्यालय में इसका समापन किया गया. लोगों ने केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है