केनगर. केनगर की बीएचएम निशि श्रीवास्तव तथा बाल विकास परियोजना की महिला पर्यवेक्षिका पुष्पांजलि टोपो की संयुक्त अध्यक्षता में अन्नप्राशन दिवस मनाया गया. केनगर प्रखंड के गणेशपुर पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 11 स्थित दास टोला एवं वार्ड संख्या-17 स्थित गणेशपुर गांव के आंगनबाड़ी केंद्रों पर अन्नप्राशन दिवस मनाया गया. प्रखंड स्वास्थ्य समन्वयक अंजनी मिश्रा ने बताया कि हर महीने की 19 तारीख को आंगनबाड़ी केंद्रों पर अन्नप्राशन दिवस का आयोजन किया जाता है. महिला पर्यवेक्षिका प्रगति आनंद ने आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 109 पर जाकर 06 माह तक के बच्चों को पूरक पोषाहार के बारे में जानकारी दी. वही सामुदायिक स्वास्थ्य के कालाजार प्रखंड पर्यवेक्षक राजेश कुमार गोस्वामी ने पोषणयुक्त भोजन के बारे में जानकारी दी. इस अवसर पर एएनएम कविता कुमारी, सविता कुमारी, अर्चना भारती, रिंकी कुमारी एवं आशा फेसिलिटेटर सबिना खातुन, रुबी देवी और आशा कार्यकर्ता शीला देवी, अनिता झा, नवीता कुमारी, गोदावरी देवी, जयंती देवी तथा सेविका रुबी कुमारी, उषा देवी और विकास मित्र जीतनी देवी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है