अमौर. रबर फिंगर प्रिंट के जरिये बैंक खाते से लोगों के रुपये उड़ाने वाले एक फरार साइबर अपराधी को अमौर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार साइबर अपराधी मो तहमीद उम्र 38 वर्ष साकिन रसेली, थाना अमौर, जिला पूर्णिया का निवासी बताया गया. अमौर थाना कांड संख्या 408/2023 का फरार अप्राथमिकी अभियुक्त रहा है. अमौर थाना के पुअनि सह अपर थानाध्यक्ष विकास कुमार ने रसेली गांव में छापेमीरी कर गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि आज से करीब डेढ़ साल पूर्व अमौर पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मो नुरुल साकिन काशीबाड़ी, थाना अमौर अपने घर पर अन्य साथियों के साथ मिलकर फर्जी तरीके से दूसरे व्यक्ति का केवाला एवं आधार कार्ड प्राप्त कर डुप्लीकेट रबर फिंगर प्रिंट बनाकर अवैध तरीके से बैंक के खाते से रुपये की निकासी काफी दिनों से कर रहा है. 17.12.2023 की रात काशीबाडी गांव से मो नुरुल को गिरफ्तार किया गया. उसके घर की तलाशी में 181 रबर फिंगर प्रिंट और सैकड़ों कागज के टुकड़े पर आधार कार्ड का नंबर अंकित पाया गया था. इसके अलावे एक पेनड्राइव, एक मोबाइल व अन्य कई दस्तावेज बरामद हुए थे. पूछताछ के क्रम में उसने इस साइबर अपराध से जुड़े अपने अन्य साथियों का नाम पता भी बताया था .इस साइबर अपराध कांड के अनुसंधान व पर्यवेक्षण में मो तहमीद की भी संलिप्तता पायी गयी, जिसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.थानाध्यक्ष ने बताया कि कांड से जुड़े अन्य साइबर अपराधियों की तलाश पुलिस सरगर्मी के साथ कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है