24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाढ़ के दौरान राहत व बचाव कार्य के लिए पहुंचे सेना के जवान

पूर्णिया

पूर्णिया. जिले में बाढ़ के दौरान किसी भी विषम परिस्थिति से निबटने के लिए सेना की टीम पूर्णिया पहुंच गयी है. टीम में बेंगडुबी मिलिट्री कैंप से कमांडिंग ऑफिसर, मेजर एवं बटालियन के अन्य 11 जवान शामिल हैं. अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था तथा सहायक आपदा प्रबंधन पदाधिकारी एवं एसडीआरएफ टीम कमांडर के साथ समन्वय बैठक हुई.बैठक में सेना के अधिकारियों को पूर्णिया जिला के भौगोलिक स्थिति एवं बहने वाली नदियां, तटबंध तथा बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के बारे में विस्तृत रूप में बताया गया.साथ ही साथ बाढ़ के पूर्व और बाढ़ के दौरान तथा बाढ़ के बाद जिला प्रशासन द्वारा किए जाने वाले विभिन्न कार्यो से भी अवगत कराया गया.बैठक में सेना के कमांडिंग ऑफिसर के साथ जिला में राहत एवं बचाव कार्य के लिए उपलब्ध संसाधनों के बारे में भी सूचना साझा की गये. ताकि भयंकर बाढ़ की स्थिति में सभी संसाधनों का संयुक्त रूप से उपयोग कर राहत एवं बचाव कार्य त्वरित गति से समय पर किया जा सके. बैठक के बाद जिला प्रशासन पूर्णिया द्वारा संचालित जिला आपात कालीन संचालन केंद्र एवं कम्युनिकेशन प्लान का सेना के अधिकारियों द्वारा अवलोकन किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel