पूर्णिया. सीमांचल के 34 कॉलेज में 55 हजार 200 सीटों पर स्नातक में नामांकन के लिए पूर्णिया विवि के समर्थ पोर्टल पर ऑनलाइन अप्लाई का आंकड़ा 30 हजार के करीब पहुंच गया है. 14 जून को 1155, 15 जून को 3208, 16 जून को 5104, 17 जून को 5475, 18 जून को 5227 और 19 जून को 4863, 20 जून को शाम 5-50 बजे तक 3406 समेत 28438 आवेदन आये. इनमें आर्टस में 23923, साइंस में 3928 और कॉर्मस में 573 आवेदन शामिल हैं. गौरतलब है कि कुलपति प्रो. विवेकानंद सिंह के मार्गदर्शन में सहायक कुलसचिव (शैक्षणिक) डॉ. नवनीत कुमार और समर्थ नोडल पदाधिकारी डॉ. सुमन सागर सफलतापूर्वक ऑनलाइन अप्लाइ की मॉनीटरिंग कर रहे हैं. 23 जून तक ऑनलाइन आवेदन, 14 जुलाई को प्रथम मेरिट लिस्ट की घोषणा और 15 जुलाई से नामांकन शुरू होगा. 28 जुलाई से स्नातक प्रथम सेमेस्टर की कक्षा शुरू हो जाएगी. सीटे रिक्त रहने पर 12 अगस्त को अगली मेरिट लिस्ट जारी होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है