22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सहायक निदेशक बेबी रानी को दी गयी विदाई

जिला बाल संरक्षण इकाई पूर्णिया

पूर्णिया. जिला बाल संरक्षण इकाई पूर्णिया की सहायक निदेशक बेबी रानी के भागलपुर स्थानांतरण के बाद पर्यवेक्षण गृह के सभागार में शुक्रवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया.कार्यक्रम की शुरुआत पर्यवेक्षण गृह के आवासित किशोरों ने विदाई गीत की प्रस्तुति के साथ की.किशोरों ने सहायक निदेशक को हस्तशिल्प स्वनिर्मित उपहार भेंट किये.कार्यक्रम में उपस्थित किशोर न्याय परिषद के प्रधान दंडाधिकारी संजय कुमार सरोज ने बेबी रानी के कार्यकाल को अविस्मरणीय बताया.इनके कार्यकाल को याद करते हुए बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष सुमित प्रकाश ने अपनी भावनाएं व्यक्त की. जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी विवेक कुमार ने कहा कि सहायक निदेशक के कार्यकाल में बहुत कुछ सीखने का अवसर मिला. पर्यवेक्षण गृह पूर्णिया के अधीक्षक धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि सहायक निदेशक के सान्निध्य में खुशनुमा माहौल में कठिन कार्यों का भी निष्पादन सहजता के साथ हुआ. सभा में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए जिला बाल संरक्षण इकाई की सहायक निदेशक बेबी रानी ने कहा कि पूर्णिया में बिताया उनका समय उन्हें हमेशा याद रहेगा. मंच संचालन प्राथमिक विद्यालय तालझारी कसबा के प्रधान शिक्षक सुमित भारती ने किया. शिक्षक अनुपम कुमार,बाल गृह के कार्यपालक सहायक पिंटू कुमार ने गीत के माध्यम से अपनी वेदना प्रकट की. काउंसलर मीनू कुमारी,संध्या कुमारी,नीलिमा शंकर,अपर्णा कुमारी आदि ने भी अपनी बातें रखी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel