एथलेटिक में पूर्णिया की शानदार उपलब्धि, तोड़ दिया पिछला रिकार्ड
91वी बिहार राज्य स्तरीय जूनियर-सीनियर वार्षिक एथलेटिक प्रतियोगिता
पूर्णिया. इस साल पूर्णिया के एथलेटिक खिलाड़ियों ने शानदार उपलब्धि हासिल कर पूर्णिया का मान बढ़ाया है. जिले के खिलाड़ियों ने 91वीं बिहार राज्य स्तरीय जूनियर-सीनियर वार्षिक एथलेटिक प्रतियोगिता 2025-26 में न केवल पिछले कई सालों का रिकॉर्ड तोड़ा बल्कि कुल 17 मेडल पर कब्जा भी जमाया. इसमें 02 गोल्ड, पांच सिल्वर और 10 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं. इस उपलब्धि पर खेलप्रेमियों ने खिलाड़ियों को बधाई दी है. जिला एथलेटिक संघ के सचिव एम एच रहमान ने कहा कि कई स्पर्धा में हमारे एथलीट चौथे स्थान पर रह गए. वरना, मेडल की संख्या और ज्यादा होती. संस्था के मुख्य संरक्षक डॉक्टर ए के गुप्ता, संरक्षक के एन भारत, राजेश मिश्रा, डॉक्टर के एस आनंद और सिद्धार्थ प्रताप एवं समिति सदस्यों ने उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि टीम कोच असद राजा एवं शहंशाह आलम के अथक प्रयास से इतने सारे मेडल प्राप्त हुए. जिला एथलेटिक संघ के अध्यक्ष नीलम अग्रवाल ने बताया कि जिला के नए जिलाधिकारी अंशुल कुमार ने खेल मैदान के रख रखाव और खिलाड़ियों की सुविधाओं पर विशेष ध्यान देते हुए कई योजना बनाई है. श्री अग्रवाल ने इस पहल का स्वागत किया है. श्री अग्रवाल ने कहा है कि इस प्रतियोगिता में लड़कों से ज्यादा लड़कियों ने पदक प्राप्त की हैं जो महिलाओं के उत्थान के लिए शुभ संकेत है. बिहार सरकार भी खेल के प्रति पहले से ज्यादा जागरुक है और ‘मेडल लाओ नौकरी पाओ’ स्कीम भी खिलाड़ियों में नया जोश पैदा कर रहा है.इन खिलाड़ियों पर पूर्णिया को है नाज
विभिन्न आयु वर्ग में पदक पाने वाले खिलाड़ियों में अंडर-14 बालिका वर्ग में टोपी बर्मन (ट्रेथलान ग्रुप सी) ब्रोंज मेडल, अंडर-14 बालक अभिषेक कुमार (ऊंची कूद) गोल्ड मेडल,अंडर-16 बालिका सविता सोरेन (पेंटाथलन) ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं. इसके अलावा शबनूर खातून (800 मीटर हर्डल) ब्रांच मेडल, अंडर-18 बालिका तृष्णा हांसदा ने (100 मी) ब्रॉन्ज मेडल और (200 मी) सिल्वर मेडल प्राप्त किया है. जबकि अंडर-20 बालक वर्ग में रवि शंकर सिंह (तिकरी कूद) सिल्वर मेडल, अंडर-20 बालिका वर्ग में होलिका महतो (800 मी) सिल्वर मेडल और (3000 स्टेपल चेज़) ब्रॉन्ज मेडल, बबली महतो (3000 मी) ब्रॉन्ज मेडल, इंद्राणी कुमारी ने (100 मी) ब्रॉन्ज मेडल और (200 मी) ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त की है.इन खिलाड़ियों ने बढ़ाया जिले का मान
इसी तरह अंडर-23 बालक वर्ग में अमन कुमार (ऊंची कूद) बरोन्ज मेडल, अभिन्न राज्य (तिकरी कूद) सिल्वर मेडल, अंडर-23 बालिका वर्ग में लक्ष्मी कुमारी (भाला फेक) ब्रॉन्ज मेडल, जसप्रीत कौर (हैमर थ्रो) सिल्वर मेडल, पुरुष वर्ग में तुषार राज ने (400 मीटर हर्डल) गोल्ड मेडल प्राप्त कर पूर्णिया का नाम रोशन किया है. प्रतियोगिता में खिलाड़ियों के अच्छे प्रदर्शन पर संस्था के सभी पदाधिकारियों ने बधाई दी. सचिव श्री रहमान ने बताया कि जल्द ही एक समारोह आयोजित कर उक्त सभी खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा. इंदिरा गांधी स्टेडियम में एथलेटिक्स ट्रेक खोले जाने का जिला एथलेटिक संघ ने स्वागत करते हुए जिलाधिकारी के प्रति आभार प्रकट किया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है