पार्षद पति का इनकार, ईओ करेंगी जांच धमदाहा. धमदाहा नगर पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना की जारी पहली किस्त की जांच पूरी भी नहीं हुई कि एक वार्ड पार्षद पति के द्वारा लाभुक से 20 हजार रुपये की मांग किए जाने का ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है. इस मामले में नगर पंचायत के वार्ड नंबर 12 के वार्ड पार्षद के पति मुन्ना हजारी बताया कि इस संबंध में मुझे कोई जानकारी नहीं है. नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी दिव्या मिश्रा ने बताया कि सोशल मीडिया वायरल हुए ऑडियो को सुन गया है जिसकी जांच की जाएगी एवं दोषी पर कार्रवाई की जाएगी. गौरतलब है कि नगर पंचायत धमदाहा में प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत पहले फेज की जारी सूची में आर्थिक संपन्न लोगों का नाम शामिल किये जाने का आरोप लगाते हुए नगर पंचायत निवासी कुंदन रंजन ने लिखित आवेदन देकर पूरे मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की थी. इसके आलोक में एसडीओ धमदाहा ने जांच टीम का गठन कर जांच प्रतिवेदन समर्पित करने का आदेश दिया था. गठित जांच टीम की जांच अभी तक जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है