23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पशु विज्ञान विवि ने मुर्गी व बकरी पालन विषय पर किया जागरूक

बनमनखी

प्रतिनिधि, बनमनखी. बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय पटना की ओर से कचहरी बलुआ में उन्नत मुर्गी एवं बकरी पालन विषय पर जागरूक किया गया. यह कार्यक्रम अनुसूचित जाति के परिवारों के जीविकोपार्जन एवं पोषण सुरक्षा को ध्यान में रखकर आयोजित किया गया. लाभुकों के बीच चिकित्सीय परामर्श एवं 180 पशुओं के लिए दवा का वितरण भी किया गया. 50 परिवारों के बीच इनपुट के रूप में आवश्यक सामग्री का वितरण भी किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन कचहरी बलुआ पंचायत की मुखिया अनामिका रंजन,अजय कुमार, वैज्ञानिक डॉ पंकज कुमार ने संयुक्त रूप से किया. इस अवसर पर बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय पटना के पोल्ट्री सीड प्रोजेक्ट के प्रधान वैज्ञानिक डॉ पंकज कुमार ने कहा कि यह कार्यक्रम भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद दिल्ली के कुक्कुट अनुसंधान निदेशालय हैदराबाद द्वारा पोषित और विश्वविद्यालय द्वारा संचालित है. . इस अवसर पर मुखिया ने कहा कि पूर्णिया जैसे सुदूरवर्ती जिले का चयन अनुसूचित जाति उपयोजना करने के लिए मैं विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ इंद्रजीत सिंह को साधुवाद देती हूं. इस कार्यक्रम से समाज के पिछड़े समुदाय को काफी लाभ हो रहा है. इस मौके पर विद्यानंद यादव,अजय कुमार ,बब्लू कुमार,राकेश कुमार ,मिथिलेश कुमार,बैजनाथ यादव, देव राज आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel