भवानीपुर. बलिया थानाक्षेत्र के बसंतपुर चिंतामणि उस्कावरी पंचायत के कदवाबासा गांव में ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार एक मासूम बच्चे की मौत हो गयी, जबकि उसकी मां और दादी गंभीर रूप से घायल हो गयीं. घटना सोमवार दिन के दो बजे की है. मृतक बालक मधेपुरा जिलान्तर्गत मजौरा थाना क्षेत्र के जोतैली निवासी हिटलर पासवान का पुत्र डीएसपी कुमार सात महीना बताया गया. वहीं मृतक बच्चे की मां डिंपल देवी और उसकी दादी हीरोइन देवी गंभीर रूप से घायल हो गयी. मृतक बच्चे के पिता हिटलर पासवान ने बताया कि वह अपनी पत्नी और मां को अपनी बाइक पर बैठाकर जोतैली से वरुणेश्वर स्थान पूजा करने जा रहे थे. इसी दौरान कदवाबासा गांव में एक अनियंत्रित ट्रैक्टर चालक ने उसकी बाइक को धक्का मार दिया. ट्रक्टर के धक्के से बाइक पर गोद में मासूम पुत्र को लेकर बैठी डिम्पल देवी सहित सभी लोग बाइक से नीचे सड़क पर गिर गये. इसमें मासूम बच्चे की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, जबकि डिम्पल देवी एवं हीरोइन देवी गंभीर रूप से घायल हो गयीं. वहीं इस घटना में बाइक चला रहा हिटलर पासवान को कुछ नहीं हुआ. दोनों घायलों को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए कदवाबासा गांव के एक ग्रामीण चिकित्सक के निजी क्लिनिक में भर्ती कराया है. जहां ग्रामीण चिकित्सक के द्वारा दोनों घायल महिलाओं का इलाज किया जा रहा है. जानकारी मिलते ही बलिया थाना में कार्यरत अवर निरीक्षक अरविंद राय, धनजी प्रसाद दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच में जुट गए. घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने मृत बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पुलिस अभिरक्षा में पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया भेज दिया है. थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि मृत बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि अभी तक मृतक के परिजनों के द्वारा कोई आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन मिलते ही अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है