प्रतिनिधि, बनमनखी. बनमनखी से पूर्णिया लौटने के दौरान बीती रात सरसी के समीप सड़क दुर्घटना में बनमनखी एचडीएफसी बैंक के कैशियर की मौत हो गई. जबकि उनके साथ बाइक पर सवार एक अन्य बैंककर्मी गंभीर रूप से घायल हो गये. मृतक बैंक कैशियर की पहचान पूर्णिया शहर के नेवालाल चौक निवासी 28 वर्षीय तेजेंद्र पाल सिंह के रूप में हुई है. घायल की पहचान 33 वर्षीय अंकुर कुमार, मधुबनी, पूर्णिया के रूप में की गई है. घटना शुक्रवार की रात्रि तकरीबन 8:30 बजे सरसी थाना क्षेत्र के मझुआ गांव के समीप की है. मृतक तेजेंद्र पाल सिंह बनमनखी एचडीएफसी बैंक में बतौर कैशियर विगत एक वर्ष से पदस्थापित थे. शुक्रवार की संध्या बनमनखी एचडीएफसी बैंक के कैशियर तेजेंद्र पाल सिंह एक अन्य बैंक कर्मी अंकुर कुमार बुलेट बाइक पर सवार होकर पूर्णिया स्थित अपने घर जा रहे थे .सरसी थानाक्षेत्र अंतर्गत मझुआ प्रेम राज गांव के समीप आगे चल रहे ट्रैक्टर में बुलेट की जोरदार टक्कर हो गयी. इस दुर्घटना में बाइक चालक बैंक कैशियर तेजेंद्र पाल सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए तथा बाइक के पीछे बैठे बैंक कर्मी अंकुर कुमार को भी गंभीर चोट लगी. दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया . घटना के बाद किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी . दुर्घटना की सूचना मिलते ही सरसी पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने इलाज हेतु जीएमसीएच भेजा गया. इलाज के दौरान पूर्णिया जीएमसीएच में बैंक कैशियर तेजेंद्र पाल सिंह की मौत हो गई . उनके साथ बाइक पर पीछे बैठे बैंक कर्मी अंकुर कुमार का इलाज जीएमसीएच में चल रहा है. इस संबंध में पूछे जाने पर सरसी थानाध्यक्ष अभय रंजन ने बताया कि घायलों को पुलिस के सहयोग से परिजनों के साथ जीएमसीएच पूर्णिया भेज दिया गया है. जानकारी मिल रही है कि एक घायल की मौत हो गयी है. स्थल से पुलिस ने बुलेट बाइक बरामद की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है