पूर्णिया. पूर्णिया प्रमंडल आदिवासी छात्र एवं युवा समिति पूर्णिया द्वारा आयोजित स्थानीय फुटबॉल मैदान झील टोला में चल रहे फुटबॉल चैंपियनशिप के चौथे दिन हंगामा एफ कटिहार और बंगाल टाइगर मधेपुरा के बीच मैच हुआ. इसमें बंगाल टाइगर मधेपुरा ने हंगामा एफ कटिहार को पेनाल्टी शूट में 04-03 से हरा दिया. बंगाल टाइगर मधेपुरा के खिलाड़ी फर्नांडीज टुडू को खेल में शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब पूर्णिया प्रमंडल आदिवासी छात्र एवं युवा समिति के सक्रिय सदस्य सूर्यनारायण उरांव द्वारा दिया गया. निर्णायक की भूमिका में राहुल तिर्की, रामसेवक रमन, राजेश मुर्मू एवं रजनीश पांडे शामिल थे. जबकि कॉमेंटेटर टिंकू बाड़ा प्रवीण, फोटो क्रेडिट प्रिंस तिर्की , सिमोन तिग्गा एवं जैकस शामिल थे. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डॉ निखिल आर्य, रंगी लाल उरांव सहित, खेल आयोजन के संयोजक मायाराम उरांव, सह संयोजक हरी कुजूर, अध्यक्ष बीरेंद्र कुमार उरांव, उपाध्यक्ष- विक्रम तिर्की एवं रविशंकर हेम्ब्रम, महासचिव नवीन लकड़ा, सचिव रावण उरांव, संयुक्त सचिव अजय उरांव, उपेंद्र बेसरा, बरूण कुमार, संगठन सचिव मनीष, मिंज, शुभम आनंद, कोषाध्यक्ष मुकेश कुजुर, उपकोषाध्यक्ष राजेश मिंज, प्रवक्ता सुमित लकड़ा आदि मौजूद थे. मंगलवार को आदिवासी यूनाइटेड क्लब मरियम नगर पूर्णिया और स्पोर्टिंग क्लब भरना बीकोठी पूर्णिया के बीच खेला जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है