बनमनखी. मध्य विद्यालय जियनगंज मध्य में एमडीएम भोजन में कीड़ा मिलने की शिकायत सामने आयी है. इस संबंध में बनमनखी के अनुमंडल पदाधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया कि विद्यालय जियनगंज मध्य में एमडीएम भोजन में कुछ इश्यु आया था. सूचना मिलते ही मैंने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी बनमनखी को वहां भेजा था. एमडीएम के डीपीओ भी वहां पहुंचे थे. ग्रामीणों की ओर से मुझे एक आवेदन प्राप्त हुआ है. इसकी जांच का जिम्मा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी बनमनखी को दिया गया है. इस मामले में जो भी दोषी होंगे उसके खिलाफ कार्रवाई के लिए जिलाधिकारी को भेजा जाएगा. बता दें कि शनिवार को मामले को लेकर विद्यालय में हंगामा भी हुआ था. विद्यालय में वर्ग 8 की एक छात्रा के एमडीएम खाने में कीड़ा मिलने के बाद अभिभावक उग्र हो गये थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है