Bihar Crime: बिहार के पूर्णिया जिला से दुखद खबर आ रही है. मधुबनी थाना क्षेत्र के रिफ्यूजी कॉलोनी वार्ड एक में शनिवार को दहेज की खातिर एक नवविवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी गयी. मृतका मधुबनी रिफ्यूजी कॉलोनी निवासी बाबू राम साह के बेटे मोहित कुमार की पत्नी सुमन कुमारी बताया गया है. मधुबनी थानाध्यक्ष सूरज प्रसाद ने बताया की परिजनों के आवेदन पर पति, सास-ससुर और दादी सास के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
पति समेत चार लोग गिरफ्तार
पुलिस ने इस घटना में पति समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मृतका के पिता मीरगंज के नंद किशोर साह ने बताया कि 7 माह पूर्व गत वर्ष 25 नवंबर को उन्होंने धूमधाम से अपनी बेटी सुमन की शादी मोहित कुमार से की थी. शादी के 2 महीनों तक सब कुछ ठीक रहा. इसके बाद बेटी के ससुराल वालों ने छोटी-बड़ी मांग शुरू कर दी. उन्होंने किसी तरह दामाद और ससुराल पक्ष के लोगों की मांग पूरी की. पिछले एक महीने से दामाद और ससुराल वाले 2 लाख रुपये और एक सिलाई मशीन की मांग कर रहे थे.
घटना की जांच में जुटी पुलिस
मृतका के पिता का आरोप है कि उसकी बेटी को लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था. फोन पर बेटी ने अपने साथ हो रहे ज्यादती की बात बताई थी. शनिवार को अचानक बेटी के ससुराल वालों ने कॉल कर बताया कि उनकी बेटी की तबीयत खराब हो गयी है. जब वे बेटी के ससुराल पहुंचे तो सुमन कुमारी का शव कमरे के बेड पर पड़ा था. गले पर गहरे दाग और शरीर पर मारपीट के निशान थे. इसके बाद उन्होंने मधुबनी थाना की पुलिस को कॉल कर घटना की जानकारी दी. पुलिस के आने की बात सुनकर दामाद, सास-ससुर और ददिया सास भागने लगे, जिन्हें हम सभी मायके वालों ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया.
Also Read: नालंदा में अपराधियों ने दो लोगों को गोलियों से भून डाला, हत्या के बाद इलाके में मचा हड़कंप