24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: बिहार में अब फ्री में करें NEET-JEE की तैयारी, इस जिले के डीएम ने बनाया ‘सुपर 50’

Bihar News: पूर्णिया डीएम के प्रयास से शुरू हुई 'सुपर 50' योजना गरीब छात्रों के लिए आईआईटी और मेडिकल की तैयारी का नया द्वार खोल रही है. AI तकनीक और आईआईटियंस की मदद से नीट और जेईई की तैयारी फ्री कराई जा रही है. यह योजना गांव के होनहार छात्रों के लिए उम्मीद की नई किरण बनी है. पढे़ं पूरी खबर…

Bihar News: आईआईटी और जेईई जैसे कठिन प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करना हर छात्र के बस की बात नहीं होती, खासकर जब बात गरीब तबके के छात्रों की हो. आर्थिक अभाव में कई मेधावी छात्र केवल इस वजह से पीछे रह जाते हैं कि उनके पास महंगी कोचिंग की सुविधा नहीं होती. ऐसे में पूर्णिया जिले के डीएम कुंदन कुमार ने एक क्रांतिकारी कदम उठाया है. आनंद कुमार की प्रसिद्ध ‘सुपर 30’ की तर्ज पर अब ‘सुपर 50’ नामक कार्यक्रम शुरू किया गया है, जो जेईई और नीट की फ्री तैयारी के लिए गरीब छात्रों को प्लेटफॉर्म देगा.

AI तकनीक और IITians की मदद से पढ़ाई होगी

इस योजना की खास बात यह है कि इसमें बच्चों को सिर्फ मुफ्त कोचिंग ही नहीं दी जाएगी, बल्कि उनकी तैयारी में अत्याधुनिक तकनीक यानी एआई (Artificial Intelligence) का उपयोग किया जाएगा. साथ ही पढ़ाई का तरीका हाइब्रिड रहेगा, यानी ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से बच्चों को पढ़ाया जाएगा. इसमें देश के प्रतिष्ठित आईआईटी से पढ़े अनुभवी शिक्षकों के साथ-साथ पूर्णिया के कुशल शिक्षक भी सहयोग करेंगे, जो छात्रों को जेईई और नीट के लिए पूरी तरह से तैयार करेंगे.

कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद हुआ चयन

‘सुपर 50’ योजना के तहत पहले चरण में बिहार बोर्ड के सरकारी स्कूलों से पढ़ाई कर रहे 800 से अधिक छात्र-छात्राओं की परीक्षा ली गई. इसमें से केवल 50 छात्रों का चयन किया गया – जिनमें 25 छात्र जेईई और 25 छात्र नीट की तैयारी करेंगे. इन सभी बच्चों के लिए पूर्णिया जिला स्कूल के कैंपस में आवास और भोजन की पूरी व्यवस्था मुफ्त में की गई है. यह बच्चों के लिए किसी सपने के साकार होने जैसा अवसर है.

लाइव क्लासेज से छात्रों को मिला लाभ

पूर्णिया जिला स्कूल में पहले से ही उन्नयन लाइव क्लासेज नामक कार्यक्रम चल रहा है, जो पिछले दो वर्षों से हजारों छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर रहा है. डीएम कुंदन कुमार के इस प्रयास से न केवल जिले के बल्कि पूरे बिहार के छात्रों को लाभ मिला है. अब इसी मॉडल को और सशक्त बनाते हुए ‘सुपर 50’ के जरिए मेधावी लेकिन गरीब बच्चों को एक नया मंच दिया जा रहा है.

ALSO READ: Bihar News: बिहार के 88 खिलाड़ियों को मिलेगी सरकारी नौकरी, DSP बनने तक का मौका

Aniket Kumar
Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel