22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘तुम डायन हो, बच्चे की जान ली..’ बिहार में महिला को बुरी तरह पीटा, पेट्रोल छिड़ककर जिंदा जलाने की कोशिश

बिहार के पूर्णिया में एक महिला को डायन बताकर उसे गांव के लोगों ने बुरी तरह पीटा. महिला को जिंदा जलाने तक की कोशिश की. दर्जनों लोगों पर केस दर्ज किया गया है.

बिहार में फिर एकबार डायन के आरोप में महिला के साथ मारपीट की गयी है. महिला को पेट्रोल छिड़क कर जिंदा जलाने का भी प्रयास किया गया. घटना अमौर थाना क्षेत्र का है जहां 50 वर्षीय एक महिला को डायन बताकर उसके साथ मारपीट करने तथा पेट्रोल फेंक कर जिन्दा जलाने का कथित प्रयास हुआ. इस मामले में फरार एक आरोपी को अमौर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी अमौर थाना क्षेत्र के दलमालपूर निवासी जिला मो. तस्वीर है.जिसने एक बच्चे की मौत का आरोप महिला पर लगाकर उसके साथ मारपीट किया.

23 नामजद व दर्जनों अज्ञात अभियुक्तों के खिलाफ मामला दर्ज

अमौर थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि पीड़ित महिला के बयान पर अमौर थाना में मामला दर्ज किया गया है. इसमें 23 नामजद व दर्जनों अज्ञात अभियुक्तों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. मामले में पीड़िता ने बताया कि सुबह की यह घटना है जब अचानक उसके पड़ोस के लोगों ने उसके आंगन में आकर उसे गाली गलौज करना शुरू कर दिया. वो कहने लगे कि तुम डायन हो और तुमने ही गांव के मो. अलीम के बेटे मो. रसीद पर जादू टोना किया और उसकी जान ली है.

ALSO READ: बांका में मां ने जहर खिलाया तो उगलकर बाहर भागा बेटा, पड़ोसियों को जगाया लेकिन नहीं बच सके मां-पिता

लाठी-डंडे से महिला को पीटा

महिला ने कहा कि मैनें उन लोगों को लगातार कहा कि उनका यह आरोप गलत है. अलीम का लड़का रसीद पहले से ही बीमार था और बीमारी की वजह से उसकी जान गई है. लेकिन गांव के लोगों ने उसकी एक नहीं सुनी और उसे मुक्का, लाठी-सोटा आदि के प्रहार से मारा.

शरीर पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगाने की कोशिश की

महिला ने बताया कि उसके साथ बेरहमी से मारपीट करके उसे अर्धनग्न कर दिया गया और उसके शरीर पर पेट्रोल छिड़क कर उसे जिन्दा जलाने का प्रयास किया. मौके पर गांव के ही कुछ लोगों ने बीच बचाव करके हमलावरों से उसे बचाया और अस्पताल पहुंचाया. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त मो. तस्वीर को न्यायायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है और कांड से जड़े अन्य अभियुक्तों की तलाश पुलिस सरगर्मी के साथ कर रही है.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel