23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Police: ड्यूटी पर निकले बिहार पुलिस जवान की सड़क हादसे में मौत, मधेपुरा में थी पोस्टिंग

Bihar Police: कर्तव्य निभाने निकले बिहार पुलिस के जवान की दर्दनाक मौत हो गई. मधेपुरा में पोस्टेड जवान सड़क हादसे का शिकार हो गया. पूर्णिया में बाइक से ड्यूटी पर जाते समय तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी, मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

Bihar Police: बिहार के पूर्णिया जिले में शुक्रवार सुबह ड्यूटी पर जा रहे एक पुलिस जवान की सड़क हादसे में मौत हो गई. हादसा इतना जबरदस्त था कि मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत जवान को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

मामला बड़हरा कोठी थाना क्षेत्र के चिकनी गांव का है, जहां तेज रफ्तार एक बाइक ने सामने से आ रही पुलिस जवान की बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. मृत जवान की पहचान विवेक कुमार (48) के रूप में हुई है, जो मधेपुरा जिले के श्रीनगर थाना में जमादार के पद पर कार्यरत थे.

हर दिन की तरह ड्यूटी पर निकले थे विवेक

विवेक कुमार रोजाना की तरह शुक्रवार को सुबह एक स्थानीय युवक के साथ बाइक पर सवार होकर ड्यूटी के लिए मधेपुरा जा रहे थे. वे भवानीपुर नगर पंचायत के तेलियारी गांव में अपने परिवार के साथ रहते थे और यहीं से नियमित ड्यूटी के लिए निकलते थे. रास्ते में चिकनी गांव के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने सीधी टक्कर मार दी.

मौके पर जुटे ग्रामीण, आरोपी बाइक सवार को पकड़ा

हादसे के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और भाग रहे आरोपी को दबोच लिया. आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया गया है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी युवक की पहचान हो गई है और उससे पूछताछ जारी है. साथ ही, बाइक भी जब्त कर ली गई है. जवान की बाइक हादसे में पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और विवेक कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें भवानीपुर सीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया GMCH भेज दिया.

क्या कहती है पुलिस

बड़हरा कोठी थाना के ASI वीरेंद्र कवि ने बताया कि, ‘विवेक कुमार कर्तव्यनिष्ठ और अनुशासित पुलिसकर्मी थे. उनकी मौत हमारे लिए अपूरणीय क्षति है. आरोपी को हिरासत में लेकर जांच की जा रही है. जल्द ही पूरा मामला स्पष्ट हो जाएगा.’

Also Readपटना का बादशाह निकला चंदन मर्डर केस का मास्टरमाइंड, पुलिस ने पांच शूटरों को किया ट्रेस

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel