Bihar Weather: बिहार में बारिश का दौर चल रहा है. कोसी-सीमांचल के जिलों में भी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. पूर्णिया में मानसून का असर जरूर दिख रहा है लेकिन अभी तेज बारिश नहीं हो रही है. रुक-रुक कर होने वाली बारिश ने काफी हद तक लोगों को गर्मी से राहत दी है.
पूर्णिया में अगले 24 घंटे का मौसम
शुक्रवार को पूर्णिया में पूरे दिन आसमान में बादल आते-जाते रहे पर बारिश नहीं हुई. आईएमडी ने अब जिले में बारिश के आसार जताए हैं. आईएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक अगले 24 घंटे के अंदर जिले में कई जगहों पर बारिश की संभावना है.
ALSO READ: Bihar Flood: बिहार में यहां तेज रफ्तार से बढ़ रहा गंगा का पानी, फिर से मंडराने लगा बाढ़ का खतरा…
अगले छह दिनों तक लगातार बारिश के आसार
मौसम विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटे में पूर्णिया में 17 मिमी. बारिश दर्ज की गई है. पूर्णिया में आज का अधिकतम तापमान 34.2 एवं न्यूनतम तापमान 26.9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है. मौसम पूर्वानुमान है कि अगले छह दिनों तक लगातार बारिश हो सकती है. इसमें चार दिनों तक भारी एवं अंतिम दो दिन हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने के आसार हैं.
6 और 7 अगस्त को धूल भरी आंधी भी चलने की संभावना
मौसम इंडेक्स में बताया गया है कि 4 अगस्त तक तेज हवा और बारिश के साथ वज्रपात की भी संभावना है. जबकि 6 और 7 अगस्त को बारिश के साथ धूल भरी आंधी चल सकती है. मौसम का मिजाज देखते हुए आईएमडी की ओर से रविवार तक ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
भागलपुर में ठनके से चार लोग जख्मी
भागलपुर में भी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. शुक्रवार को मौसम बिगड़ा तो आकाशीय बिजली कहर बनकर गिरी. सन्हौला थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर ठनका गिरा जिसकी चपेट में आने से महिला समेत चार मजदूर जख़्मी हो गए. बनियाडीह गांव निवासी रंजीत यादव (30), अनीता देवी (50), मड्डा गांव निवासी बीबी सहजादी (32) और बीबी मजबूना खातून (45) गंभीर रूप से जख़्मी हैं. वहीं रंजीत यादव की स्थिति गंभीर देख उसे भागलपुर मायागंज रेफर किया है.