पूर्णिया पूर्व. मुफस्सिल थानाक्षेत्र अंतर्गत बेलौरी-सोनोली सड़क मार्ग के मनसाराम पुल के समीप बीते बुधवार को एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार तीन भाइयों को जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें एक युवक की इलाज के दौरान ही मौत हो गई, जबकि दो भाई गंभीर रूप से घायल हो गए. मृतक की पहचान मुफस्सिल थानाक्षेत्र के महेन्द्रपुर गांव निवासी मोहम्मद हंसीबुर रहमान के 22 वर्षीय पुत्र महोम्मद साहिल के रूप में हुई है . घायल दोनो युवक भी हंसीबुर रहमान के पुत्र बताये गये. थानाध्यक्ष सुदीन राम ने बताया कि ट्रक को थाना लाया गया है . परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तीनों युवक एक ही बाइक पर सवार होकर काम करने के लिए वीरपुर की ओर जा रहे थे,. तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने मंसाराम पुल के समीप ईट भट्टा के पास उन्हें टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक ट्रक के अगले हिस्से में फंस गई और ट्रक चालक उसे घसीटते हुए मंझेली तक ले गया .मंझेली में ट्रक को खड़ा कर चालक फरार हो गया. इस दौरान हादसे में तीनों युवक बुरी तरह घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों को इलाज के लिए पूर्णिया के एक निजी अस्पताल भेजा, जहां एक युवक को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि दो की हालत नाजुक बनी हुई है. मुफस्सिल पुलिस ट्रक को कब्जे में लेकर थाना आयी. वहीं परिजनों ने मृतक का पोस्टमार्टम नहीं कराया .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है