पूर्णिया. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर श्री राधा कृष्ण मंदिर ततमा टोली पूर्णिया में भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रातः योग शिविर का आयोजन किया गया. इसमें सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय लोगों ने भाग लिया.भाजपा के जिला अध्यक्ष मनोज सिंह ने कहा कि आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर स्वस्थ भारत – श्रेष्ठ भारत के तहत यह हमारी एकाग्रता, शक्ति, सहनशक्ति में सुधार करता है, रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है, बीमारियों के जोखिम को कम करता है रक्तचाप को कम करता है, और पाचन में सुधार करता है. इस योग शिविर में मुख्य रूप से पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा प्रफुल्ल रंजन वर्मा, उपाध्यक्ष रामनारायण मेहता, अर्चना साह, जिला महामंत्री संजय पोद्दार, जिला मंत्री मीनाक्षी सिन्हा, अनिता सिंह, संगीता वर्मन, पंकज श्रीवास्तव, मनोज सिंह, पार्षद बबलू सहाय समेत बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है