भवानीपुर. क्षेत्र में शांति व्यवस्था, अपराध एवं अपराधी पर अंकुश लगाने को लेकर बलिया थानाध्यक्ष अजय कुमार दलबल के नेतृत्व में बलिया थानाक्षेत्र में लगातार सघन वाहन जांच की जा रही है. भवानीपुर बलिया मुख्य मार्ग के बलिया सीमा स्थित भुरकुंडा एवं असकतिया के बीच सघन वाहन जांच की गई. करमनचक-मंजोरा मुख्यमार्ग के बसमनपुर चौक पर वाहनों की जांंच के दौरान थानाध्यक्ष श्री कुमार ने बताया कि वाहन जांच के दौरान डिक्की के साथ-साथ बदन की तलाशी ली गई. मानक के अभाव में जुर्माना की राशि भी वसूल की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है