भवानीपुर. विशेष वाहन जांच अभियान एवं समकालीन अभियान के तहत अवैध शराब बिक्री के विरुद्ध छापामारी कर अंग्रेजी शराब विक्रेता को 2. 25 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष डॉ. सुनील कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि सिंधियान सुंदर वार्ड संख्या 13 में एक व्यक्ति शराब बिक्री करता है . सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए सअनि सुभाष कुमार को दलबल के साथ छापामारी करने के लिए भेजा गया. वार्ड संख्या तीन से राजेश कुमार सिंधियान सुंदर को गिरफ्तार किया गया. उसके घर की तलाशीमें एक कार्टून में अंग्रेजी शराब की तीन बोतल मिली .भवानीपुर थाना में कांड संख्या 145/25 दर्ज कर सुसंगत धारा के अंतर्गत न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है