बैसा.अनगढ़ पुलिस ने बुधियार गांव से एक तस्कर को 18.560 लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया. गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान मंसूर खान निवासी मलहना, थाना अमौर के रूप में हुई है. थानाध्यक्ष सुरूचि शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है. पुलिस इस मामले में और जांच कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि यह शराब कहां से लायी गई थी .इसका तस्करी नेटवर्क कितना बड़ा है. गिरफ्तार व्यक्ति को न्यायिक हिरासत में भेजने की तैयारी की जा रही है. पुलिस इस मामले में और अधिक जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है