22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पावर ग्रिड की क्षमता बढ़ायी जायेगी, दूर होगी लोड सेडिंग की समस्या

दूर होगी लोड सेडिंग की समस्या

बिजली कंपनी के एमडी ने अधिकारियों संग बनायी भविष्य की कार्य योजना

पॉवर ग्रीड की क्षमता 150 एमवीए को बढ़ाकर 230 एमवीए की जायेगी

पूर्णिया. जिले में विद्युत सेवा प्रदाता कंपनी नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक राहुल कुमार ने पूर्णिया और कटिहार के चारो डिविजन के एसइ एवं जेइ के साथ समाहरणालय के महानंदा सभागार में शुक्रवार को एक बैठक की. उक्त बैठक में पूर्णिया सर्किल के चारो डिविजन में विद्युत की बहाली से लेकर उसकी देखरेख पर गहन समीक्षा की गयी और भविष्य की कार्य योजनायें तैयार की गयीं. बैठक के बाद एमडी राहुल कुमार ने बताया कि विगत माह बिजली आपूर्ति में आयी बाधा को लेकर क्वार्टर लेवल पर विडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से इंजीनियर्स से बातें की गयीं थीं और कुछ इंस्ट्रक्शन दिए थे लेकिन आज मुख्यालय की टीम के साथ हमलोगों ने बैठक की है. इसमें विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए जरूरी निर्देश दिए गये. उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि पूर्णिया शहर के ग्रीड में अभी 50-50 एमवीए पॉवर के 3 पॉवर ट्रान्सफार्मर लगे हुए हैं यानि उक्त ग्रीड की 150 एमवीए की क्षमता है. इसी 150 एमवीए में 120 एमवीए की सामान्यतया आपूर्ति की जाती है. उससे बढ़ने पर रोटेशन बेसिस पर लोड सेडिंग का काम किया जाता है. वहां पर तत्काल 80 एमवीए का एक अतिरिक्त पॉवर ट्रान्सफार्मर लगाया जाएगा. इससे ग्रीड की शक्ति बढ़कर 230 एमवीए की हो जायेगी. इसके बाद जाड़े के मौसम में कार्यरत 50 एमवीए ट्रान्सफार्मर को भी बदल कर उसकी भी क्षमता को बढायी जायेगी.

जीरो माइल में बनेगा 220 केवीए का एक नया ग्रीड स्टेशन

एनबीपीडीसीएल के एमडी राहुल कुमार ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा पूर्णिया और कटिहार के लिए कुल 15 पीएसएस की स्वीकृति मिली है. इसमें काम भी शुरू हो गया है. वहीं भवानीपुर में भी ग्रीड के लिए जमीन की पहचान कर ली गयी है. उन्होंने कहा कि भविष्य में बढ़ने वाले लोड को देखते हुए 220 केवीए का एक ग्रीड लगाने की कार्य योजना बनाई जा रही है. इस स्टेशन के लिए 20 से 25 एकड़ जमीन की आवश्यकता पड़ेगी. इसके लिए जीरो माईल के आसपास जमीन की सूचना दी गयी है.

125 यूनिट तक बिजली फ्री

मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा जितने भी शहरी एवं ग्रामीण घरेलू उपभोक्ता हैं, उन सभी को 125 यूनिट तक बिजली की खपत पर शत प्रतिशत अनुदान देने का निर्णय हुआ है. 125 यूनिट से अधिक की बिजली खपत पर अनुदान के बाद के यूनिट के एवज में जो पहले से निर्धारित दरें थीं वही प्रभावी होगा. इसमें बिल प्रपत्र में जुलाई माह की खपत पर जिनका बिल शून्य आयेगा वो बिल भी घर घर वितरित की जायेगी. उसके बारे में भी निर्देश जारी किये गये हैं. उन्होंने राज्य सरकार की योजना सोलर ऊर्जा के तहत अगले 3 वर्षों में घरेलू उपभोक्ताओं के साथ समन्वय स्थापित कर उनकी इच्छानुसार उनके घरों की छत पर सोलर पैनल लगाए जाने के बारे में भी जानकारी दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel