23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुख्य पार्षद दिलआरा बेगम के पति मंजूर आलम का निधन

अमौर नगर पंचायत के मुख्य पार्षद दिलआरा बेगम के पति मंजूर आलम का रविवार की रात 10 बजे पटना के एक अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया.

अमौर. अमौर नगर पंचायत के मुख्य पार्षद दिलआरा बेगम के पति मंजूर आलम का रविवार की रात 10 बजे पटना के एक अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया. वे 65 वर्ष के थे और डायबिटिज, ब्लडप्रेशर एवं हृदय रोग से पीड़ित थे. वे अपने पीछे पुत्र मो शाहनवाज आलम, दिलशाद आलम, सरफराज आलम एवं पुत्री माहेरी बेगम, गजाला प्रवीण, डेजी प्रवीण सहित पोता-पोती, नाती-नतनी से भरा पूरा परिवार छोड़ कर गये हैं. उनका सुपर्द-ए-खाक की रश्म सोमवार को गांव के कब्रिस्तान में की गई जहां हजारों की तादाद में लोगों ने उन्हें अंतिम विदाई दी . उनके जनाजे में शिरकत करते हुए अमौर विधायक अख्तरुल इमान ने कहा कि मंजूर आलम साहब एक नेक दिल इंसान और समाजसेवी थे. वे हमेशा सामाजिक सरोकार में आगे हाथ बढ़ाते थे. उनके अंदर सामाजिक समरसता कूट-कूट कर समाहित थी. उनका निधन समाज के लिए अपूरणीय क्षति है. उनके निधन पर कांग्रेस नेता सिकंदर आलम उर्फ दारा, अमौर प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि अफसर नदवी, बैसा प्रखंड प्रमुख समीम अख्तर उर्फ लालबाबू, उपमुख्य पार्षद सकीना, वार्ड पार्षद अंसरी, मुश्लिम, अंजुमन, शाहीन प्रवीण, जीनत प्रवीण, जूली बेगम, अंजुमन आरा, जुलेखा, दिलशाद, ऐतुन, पंचायत मुखिया तनवीर आलम, सनव्वर आलम, अहमद हुसेन, सज्जाद आलम, साकिर हुसेन, एकबाल खान, नियाज अहमद, इनायत हुसेन, राजेश कुमार, तौकीर आलम, मो शाबीर, हाजी इन्तखाब आलम, मास्टर मसरूर आलम, अबरार आलम, अरसद अमान, मो एहसान, मो शाहनवाज, उबाद आजम आदि ने भी शोक संवेदना प्रकट की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel