पूर्णिया. शहर में अब जाम की समस्या जल्द दूर होगी. इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर पहल शुरू हो गयी है. डीएम अंशुल कुमार ने संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की और जाम से लोगों को निजात दिलाने के लिए आवश्यक निर्देश दिये. बैठक में एसपी के आलावा नगर आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, जिला परिवहन पदाधिकारी तथा शहरी क्षेत्र के थानाध्यक्ष एवं संबंधित अधिकारी शामिल हुए. बैठक के दौरान जिला पदाधिकारी ने जिला परिवहन पदाधिकारी तथा पुलिस उपाधीक्षक यातायात को जाम की समस्या वाले स्थलों को चिन्हित कर जाम रहित यातायात सुनिश्चित करने का निदेश दिया ताकि आम लोगों के आवागमन में किसी प्रकार की असुविधा उत्पान्न नहीं हो. जिला पदाधिकारी ने सड़क पर किये गये अतिक्रमण को हटाने के लिए नगर निगम के नगर आयुक्त, जिला परिवहन पदाधिकारी एवं संबंधित अधिकारियों को निदेश दिया. जिला पदाधिकारी द्वारा सभी संबंधित पदाधिकारियों को सुरक्षित यातायात सुनिश्चित कराने हेतु दोपहिया वाहन चालकों का हेलमेट जांच, चारपहिया वाहन चालकों का सीट बेल्ट की सघन जांच सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया.जिला पदाधिकारी ने सड़क पर अनाधिकृत स्थलों पर वाहन पार्किंग करने वाले वाहन चालकों पर नियमानुसार जुर्माना लगाने का निदेश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है