24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तस्वीर प्रतियोगिता से बच्चों का होता है मानसिक विकास : उपनिदेशक

बदलते बिहार की तस्वीर पर प्रमंडलीय स्तर पर प्रतियोगिता आयोजित

बदलते बिहार की तस्वीर पर प्रमंडलीय स्तर पर प्रतियोगिता आयोजित

पूर्णिया. बदलते एवं प्रगतिशील बिहार की तस्वीर को केंद्र विंदू मानकर पूर्णिया में प्रमंडल स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय उपनिदेशक पूर्णिया प्रमंडल, कुंदन कुमार, विशिष्ट अतिथि जिला शिक्षा पदाधिकारी रविंद्र कुमार मिश्र, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा पूर्णिया कौशल कुमार, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी माध्यमिक शिक्षा पूर्णिया अविनाश कुमार अमन, कार्यक्रम पदाधिकारी, बिपिन कुमार ने संयुक्त रूप से इस प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. इस दौरान क्षेत्रीय उपनिदेशक कुंदन कुमार ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजन से बच्चों को अपनी छिपी हुई प्रतिभा निखारने का बेहतरीन मौका मिलता है और बच्चों का मानसिक विकास होता है. इस कार्यक्रम में प्रमंडल के कटिहार, पूर्णिया, किशनगंज के चयनित प्रतिभागी प्रारंभिक, माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्र एवं छात्राओं के बीच प्रमंडल स्तर पर, बदलते एवं प्रगतिशील बिहार की तस्वीर को केंद्र में रखकर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का मंच संचालन सुजीत कुमार पप्पू प्रभारी प्रधानाध्यापक मध्य विद्यालय बिशनपुर प्रखंड कसबा द्वारा किया गया. बिहार बाल भवन, किलकारी, पूर्णिया के परिसर में आयोजित इस प्रतियोगिता में सभी छात्रों के बीच निबंध लेखन प्रतियोगिता, परिचर्चा, पेंटिंग/पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता आयोजित की गयी. इसमें पूर्णिया प्रमंडल के विभिन्न विभिन्न जिलों से आये हुए प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. इसके लिए दो अलग-अलग समूह निर्धारित किए गए थे. समूह एक में कक्षा 6 से 8 तथा समूह दो में: कक्षा 9 से 12 के छात्रों ने अपनी अपनी प्रतिभा का परिचय दिया जहां कक्षा 6 से 8 के छात्रों के बीच गुणवत्तापूर्ण शिक्षा में बिहार की पहचान एवं कंप्यूटर शिक्षा से बिहार में बदलाव विषय पर केन्द्रित प्रतियोगिता हुई वही कक्षा 9 और 12 तक के छात्रों के बीच कला खेल और वर्तमान बिहार एवं प्रगतिशील बिहार और तकनीक शीर्षक निर्धारित किए गए थे.निर्णायक मंडल के सदस्य के रूप में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी माध्यमिक शिक्षा पूर्णिया, संगीता कुमारी शिक्षिका जिला स्कूल पूर्णिया, दुर्गेश कुमार शिक्षक जिला स्कूल पूर्णिया, कुमारी स्मिता शिक्षिका जिला स्कूल पूर्णिया शामिल थे. प्रमंडल स्तर पर चयनित सभी प्रतिभागी राज्य स्तरीय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में शामिल किए जाएंगे. प्रतियोगिता को सफल बनाने में कार्यक्रम सहायक सर्व शिक्षा अभियान मोहम्मद नौशाद आलम का अहम योगदान रहा. किलकारी बिहार बाल भवन पूर्णिया के प्रमंडलीय समन्वयक त्रिदीप सील ने धन्यवाद ज्ञापन किया. .

प्रथम विजेताओं की सूची

समूह -1 (कक्षा 6-8)1. निबंध लेखन – सुहाना बेगम, मध्य विद्यालय नटुआपाड़ा, किशनगंज2. परिचर्चा – आदर्श कुमार, मध्य विद्यालय मिरचाईबाड़ी, कटिहार3. पेंटिंग/पोस्टर – रामदेव कुमार, डी0बी0आर0ए0 आदर्श मध्य विद्यालय, मोतिहारा किशनगंज………..समूह – 2 (कक्षा 9-12)1. निबंध लेखन – परवीन कुमार सिंह, उत्क्रमित उच्च विद्यालय मशनगांव, किशनगंज2. परिचर्चा – आशुतोष कुमार, उत्क्रमित उच्च विद्यालय भोजपुर बलुआ, किशनगंज3. पेंटिंग/पोस्टर – टिया कुमारी, राजकीय कन्या उच्च विद्यालय पूर्णिया

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel