22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तय समय सीमा के अंदर पूरा करें निर्माण कार्य : आयुक्त

पूर्णिया एयरपोर्ट:

पूर्णिया एयरपोर्ट: प्रमंडलीय आयुक्त ने की पूर्णिया एयरपोर्ट के निर्माण कार्यों की समीक्षा पूर्णिया. प्रमंडलीय आयुक्त राजेश कुमार ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि पूर्णिया एयरपोर्ट से संबंधित सभी शेष कार्यों का निर्माण निर्धारित मापदंड के अनुसार तय समय सीमा के अंदर पूर्ण करें. इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही एवं कोताही वर्दाश्त नहीं की जायेगी. प्रमंडलीय आयुक्त मंगलवार को प्रमंडलीय सभागार में पूर्णिया एयरपोर्ट को लेकर चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा कर रहे थे. इस मौके पर डीएम अंशुल कुमार भी मौजूद थे. इससे पहले डीएम ने उन्हें अबतक किये गये कार्यों से उन्हें अवगत कराया. पूर्णिया हवाई अड्डा में सिविल इनक्लेव एवं संपर्क पथ निर्माण की समीक्षा के दौरान जिला भू अर्जन पदाधिकारी ने बताया कि भूमि अर्जन से संबंधित मुआवजा का भुगतान प्रगति पर है.अब तक 3.06 करोड रुपये का भुगतान संबंधित रैयतों को किया जा चुका है. मुआवजा भुगतान हेतु अग्रेत्तर कार्रवाई के रूप में कुल 61 रैयतों में से 45 रैयतों का एलपीसी अंचलाधिकारी द्वारा तैयार कर लिया गया है. संबंधित रैयतों से आवश्यक कागजात प्राप्त करने हेतु प्रतिदिन शिविर का आयोजन किया जा रहा है. पूर्णिया एयरपोर्ट के निर्माण की समीक्षा के क्रम में कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल पूर्णिया द्वारा बताया गया कि पूर्णिया हवाई अड्डा के कुल 1706 मीटर में चहारदिवारी का निर्माण कार्य करवाया जाना है. इसमें 671 मीटर चहारदिवारी का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है और शेष चहार दिवारी का निर्माण कार्य भी प्रगति पर है. ट्रैंच कटिंग का कार्य पूर्ण कर लिया गया है. पीसीसी कर बीमा निर्माण का कार्य त्वरित गति से किया जा रहा है.निर्धारित समय सीमा के अंदर सभी कार्य को पूरा कर लिया जाएगा. इस बैठक में अपर समाहर्ता पूर्णिया, अनुमंडल पदाधिकारी सदर पूर्णिया, एएआई,जिला भू अर्जन पदाधिकारी पूर्णिया,प्रखंड विकास पदाधिकारी,अंचला अधिकारी के.नगर तथा कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल पूर्णिया एवं संबंधित अधिकारिगण उपस्थित थे.आयुक्त द्वारा पूर्णिया हवाई अड्डा के अद्मतन निर्माण कार्य तथा पूर्णिया जिला अंतर्गत चल रहे विभिन्न आधारभूत संरचनाओं के अद्मतन निर्माण कार्य प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel