पूर्णिया. कांग्रेस नेता जवाहर किशोर उर्फ रिंकू यादव ने समाजसेवी जितेन्द्र यादव के कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण किये जाने पर उन्हें बधाई दी है. उन्होने कहा कि जितेन्द्र यादव ने बड़े नेताओं की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता लेकर कांग्रेस विचारधारा के साथ चलने का संकल्प लिया है, इसके लिए वे बधाई के पात्र हैं. रिंकू यादव ने कहा कि पिछले कई वर्षो से पूर्णिया की जनता राज्य व केन्द्र सरकार के जनविरोधी काम से नाराज हैं. यही कारण है कि बड़ी संख्या में लोग देश के बेहतर भविष्य के लिए पुनः कांग्रेस पार्टी को ही आशा और विश्वास की नजर से देख रहे हैं. रिंकू यादव ने कहा कि जितेन्द्र यादव के आने से पार्टी को मजबूती के साथ-साथ विधानसभा चुनाव में भी कामयाबी मिलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है