पूर्णिया. आसन्न विधानसभा चुनाव के मद्दे नजर कांग्रेस के एक-एक कार्यकर्ता को प्रशिक्षित किया जाएगा. पूर्णिया में प्रशिक्षण की यह मुहिम रविवार 22 जून को चलायी जाएगी. गोकुल कृष्ण आश्रम स्थित कांग्रेस भवन में रविवार को पूरे जिले के कार्यकर्ता जुटेंगे जिन्हें विशेष रुप से संगठन की दृष्टि से भी प्रशिक्षित किया जाएगा. इसकी मॉनिटरिंग पार्टी के जिलाध्यक्ष बिजेन्द्र प्रसाद यादव करेंगे. श्री यादव ने कांग्रेस के तमाम कार्यकर्ताओं से इस कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है. यहां जारी बयान में यह जानकारी देते हुए कांग्रेस के जिलाध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि इस एक दिवासीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन सुबह के 09 बजे से शाम के 06 बजे तक किया जा रहा है. शिविर में जिले के सभी प्रखंड अध्यक्षों, प्रखंड कमिटी के सदस्यगण तथा सभी पंचायत अध्यक्षों की उपस्थिति अनिवार्य घोषित की गई है. श्री यादव ने बताया कि शिविर का उद्देश्य संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत बनाने के साथ आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय करना तथा पार्टी की गतिविधियों में सभी कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करना है. जिलाध्यक्ष श्री यादव ने सभी कार्यकर्ताओं से आग्रह किया है कि वे समय पर शिविर में उपस्थित होकर संगठनात्मक गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभाएं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है