प्रभात फालोअप प्रतिनिधि,भवानीपुर . भवानीपुर नगर पंचायत के वार्ड संख्या 10 तेलियारी गांव में बीती रात आपसी विवाद के बाद मदन साह उर्फ ओमप्रकाश साह (28) की हत्या उसके चचेरे भाई अमर कुमार ने चाकू मारकर कर दी थी. मृतक के पिता रामू साह उर्फ रामानंद साह ने अपने बड़े भाई सुनील साह के पुत्र अमर कुमार एवं उसकी पत्नी रानी देवी को आरोपित किया. थाना कांड संख्या 93/25 दर्ज कर पुलिस छापेमारी में अमर कुमार एवं उसकी पत्नी रानी देवी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. इधर, थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक सुनील कुमार ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया मेडिकल कॉलेज भेज दिया. जानकारी के अनुसार पारिवारिक विवाद को लेकर अमर कुमार ने ओमप्रकाश पर चाकू से हमला कर दिया. चाकू लगते ही ओमप्रकाश लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा. मौके पर ही उसकी मौत हो गई. घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है. घटना के संबंध में मृतक के पिता ने बताया कि मेरा बेटा मजदूरी कर संध्या समय घर वापस आया था. रास्ते पर ही अमर कुमार ने मवेशी बांध रखा था . जब उसे मवेशी हटाने के लिए कहा तो इसी बात को लेकर पति-पत्नी दोनों उलझ गये. अनाज निकालने वाला लोहा का नुकीला सामान एवं लोहे की कैंची से हमला कर मेरे बेटा के पंजरा में घुसेड़ दिया . वहीं उसकी पत्नी लाठी डंडा से लगातार वार करती रही जिससे मेरे पुत्र की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है