23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Purnia News: घर के आंगन में दफन मिली महिला की लाश, भाई और पति की हैवानियत, 4 दिन बाद हुआ पर्दाफाश

Purnia News: पूर्णिया के सरसी थाना क्षेत्र के बोहरा पंचायत में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां अवैध संबंध का विरोध करने पर दामाद ने अपनी ही सरहज अन्नु देवी की बेरहमी से हत्या कर दी और शव को घर के पीछे दफना दिया. मामला उजागर होने पर इलाके में सनसनी फैल गई.

Purnia News: पूर्णिया में जेठ साली से अवैध संबंध का विरोध करने पर दामाद ने सरहज की हत्या कर घर के पिछवाड़े में लाश गाड़ दी. साथ ही अपनी पत्नी को भी जान से मारने की धमकी दी. पति की धमकी से भयभीत पत्नी ने घटना के चार दिन बाद अपनी चुप्पी तोड़ी. शुक्रवार की शाम पुलिस ने मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में आंगन में दफन लाश बरामद की.

कौन-कौन मुख्य आरोपी

सरसी थानाक्षेत्र के बोहरा पंचायत के वार्ड 7 पछवरिया टोला में यह वारदात हुई. घटना में मृतका के पति की भी संलिप्तता पायी गयी है. मृतक महिला अन्नु देवी अपने पति गगनदीप मंडल के साथ बहोरा पछवरिया टोला में रह रही थी. सरसी थानाध्यक्ष अभय रंजन ने बताया कि मृतका के शव को मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में खुदाई कर निकाल लिया गया है. इस मामले में मुख्य आरोपी पप्पू मंडल साकिन ऐजना पकड़ा, भीमगाछ, नवगछिया जिला भागलपुर और मृतका के पति गगनदीप मंडल को गिरफ्तार कर लिया गया है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

लाश को आंगन के पीछे जमीन में गाड़ दिया

घटना 8 जून की रात 11:30 से 12:00 के बीच की है. घर में मृतका के ससुर विश्वनाथ मंडल, सास शकुंतला देवी, ननद पिंकी देवी एवं बच्चे मौजूद थे. मृतका की सास शकुंतला देवी ने अपनी पतोहु की हत्या का आरोप अपने दामाद पप्पू मंडल पर लगा लगाया . शकुंतला देवी ने बताया कि मेरी बड़ी बेटी जानकी देवी विधवा है जो जालंधर में रहती है. उसका मेरे दामाद पप्पू मंडल के साथ अवैध संबंध है .

इस कारण पप्पू मंडल अपनी पत्नी पिंकी देवी के साथ मारपीट किया करता था. पत्नी समेत बच्चों को खत्म कर बड़ी साली के साथ रहने की बात करता था .इसका मेरी पतोहू अन्नु देवी विरोध किया करती थी. इस बीच , दामाद पप्पू मंडल जालंधर से बहोरा आ गया. इस बात को लेकर गांव में पंचायती भी हुई थी. इन सब घटना से आक्रोशित होकर मेरे दामाद पप्पू मंडल ने मेरी पतोहु की बीते रविवार की रात्रि उस वक्त हत्या कर दी जब घर के सभी लोग सो रहे थे तथा लाश को आंगन के पीछे जमीन में गाड़ दिया.

इसे भी पढ़ें: बिहटा एयरपोर्ट पर आया लेटेस्ट अपडेट, पटना से सिर्फ 30 मिनट में पहुंच जायेंगे, कितना हुआ है काम

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel