धमदाहा. अनुमंडल पदाधिकारी अनुपम कुमार ने दमेली पंचायत में विभिन्न जनवितरण प्रणाली दुकान का गुरुवार को निरीक्षण किया. एसडीओ अनुपम कुमार ने बताया कि दमेली पंचायत में जनवितरण प्रणाली दुकान का निरीक्षण किया गया. वार्ड नम्बर 3 के जनवितरण प्रणाली दुकानदार रंजन कुमारी के यहां बहुत कमियां पायी गई .गोदाम की दीवार डैमेज, अनाज भंडारण के लिए जगह पर्याप्त नहीं है .स्टॉक पंजी अपडेट नही करके रखा था. वही वितरण पंजी देखने मांगी गयी तो नही दिखाया गया. सूचना एवं मूल्य भंडार पट्ट प्रदर्शित नही पाया गया जिसके आलोक में स्पष्टीकर पूछा गया है . जवाब संतोषजनक नही देने पर नियमानुकूल कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है